राजग नेताओं ने मोदी के दावोस भाषण और आसियान की पहल को सराहा
राजग में शामिल राजनीतिक दलों ने मोदी की दावोस में विश्व आर्थिक मंच के प्रमुख कार्यक्रम में उनके शानदार भाषण और गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान के दस देशों के नेताओं को आमंत्रित करने की पहल की आज सराहना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दावोस में विश्व आर्थिक मंच के प्रमुख कार्यक्रम में उनके शानदार भाषण और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान के दस देशों के नेताओं को आमंत्रित करने की पहल की आज सराहना की।
संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण आने के बाद श्री माेदी की अध्यक्षता में राजग के संसदीय दल के नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव में कहा गया, “प्रधानमंत्री की विश्व आर्थिक मंच पर मौजूदगी ना केवल भारत के दुनिया में बढ़ते रणनीतिक कद की परिचायक थी बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भावी संबंधों को लेकर हमारे विज़न को साझा करने का अवसर भी रहा।
”
श्री मोदी बीते दो दशकों में विश्व आर्थिक मंच पर मौजूदगी दर्ज कराने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं और वह ऐसे पहले भारतीय नेता हैं जिन्हें प्लेनरी सत्र में मुख्य उद्बोधन के लिये आमंत्रित किया गया।
प्रस्ताव में कहा गया कि हमारे इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया जब सभी दस आसियान देशों के नेताओं ने ना केवल शिखर सम्मेलन में भाग लिया बल्कि गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की।
राजग की बैठक में विश्व आर्थिक मंच के अधिवेशन में भारत की भागीदारी और आसियान भारत मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए श्री मोदी को बधाई दी गयी।
बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं डॉ. मुरली मनोहर जोशी, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, पी अशोक गजपति राजू आदि मौजूद थे।


