बीमा प्रीमियम में वृद्धि और भविष्य निधि की ब्याज दर मेें कटौती वापस ले सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने बीमा प्रीमियम में वृद्धि और कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती तथा बढ़ती खुदरा महंगाई के लिए सरकार की कड़ी निंदा की

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने बीमा प्रीमियम में वृद्धि और कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती तथा बढ़ती खुदरा महंगाई के लिए सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि बेराेजगारी के रिकार्ड स्तर के बीच आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है।
पार्टी ने कहा कि सरकार को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए बीमा प्रीमियम में वृद्धि तथा भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती की फैसले वापस कराने चाहिए और बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनु अभिषेक सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बेरोजगारी 45 वर्ष के रिकार्ड स्तर पर है और सरकार अपने फैसलों से आम आदमी पर भार बढ़ा रही है। इससे आम आदमी की मर टूट रही है और उसकी आर्थिक हालत बिगड़ रही है।
सिंघवी ने कहा कि जीवन बीमा के प्रीमियम में 30 प्रतिशत से 35 प्रतिशत और वाहनों के तीसरे पक्ष के बीमा के प्रीमियम में 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की वृद्धि की प्रस्तावित की गयी है। इसका भार मुख्य रुप से मध्यम वर्ग पर पड़ेगा। कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर 15 अंक घटाकर 8.50 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। इससे मजदूरों को 1575 करोड़ रुपए की चोट लगेगी। उन्होेंने कहा कि ये दोनों फैसले आम जनता के विरद्ध है। सरकार के पास अधिकार है कि वह इन फैसलों काे लागू करने से रोक सकती है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ये फैसले वापस कराने चाहिए।


