एनसीपीसीआर ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र-बच्चों के लिए करें विशेष एंबुलेंस का इंतजाम
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए कई अथॉरिटीज को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए कई अथॉरिटीज को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। आयोग ने तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय को बच्चों के लिए विशेष एंबुलेंस के इंतजाम करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एहतियातन आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं। बच्चों के लिए इमरजेंसी ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम करने की जरूरत है। बच्चों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हो।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग चेयरमैन ने आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव को पत्र लिखकर कोरोना से प्रभावित बच्चों के इलाज और क्लिनिकल मैनेजमैंट के लिए दिशानिर्देशों को साझा करने का अनुरोध किया है। वहीं उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों व स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया है। ताकि यह नोडल अधिकार एनसीपीसीआर की ओर से विकसित ऑनलाइन फॉर्म पर राज्य का डेटा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हो।


