महाराष्ट्र की 44 सीटों पर राकांपा-कांग्रेस की चर्चा पूरी: पवार
शरद पवार ने आज कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए सीट बंटवारे संबंधी चर्चा जल्द ही पूरी हो जायेगी

अहमदाबाद। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए सीट बंटवारे संबंधी चर्चा जल्द ही पूरी हो जायेगी।
पवार ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र की 48 में से 44 सीटों पर दोनो दलों के बीच चर्चा हो चुकी है बाकी चार सीटों पर भी अगले सप्ताह में चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश भर में गैर भाजपा दल मिल कर लोकसभा चुनाव लड़े ताकि भाजपा को सत्ता से हटाया जा सके। श्री पवार ने कहा कि गुजरात में भी वह चाहेंगे कि गैर भाजपा दल एक होकर भाजपा के खिलाफ लड़ें।
पवार ने कहा कि अलग अलग राज्यों में जो भाजपा विरोधी दल मजबूत हैं जैसे कि तमिलनाडु में द्रमुक, बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल और आंध्र में चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम उनकी अगुवाई में वहां गैर भाजपा गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़े, इसके प्रयास हो रहे हैं।


