राकांपा शिवसेना को खत्म करने में सफल : केसरकर
महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शिवसेना को खत्म करने में सफल रही है

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शिवसेना को खत्म करने में सफल रही है।
श्री केसरकर ने दावा किया कि राकांपा ने शिवसेना को खत्म कर दिया है, लेकिन उनकी पार्टी ने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को जीवित रखा है और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके विचारों का अनुसरण करते हुए इसका पालन कर रहे हैं।
श्री केसरकर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी श्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है, श्री राणे द्वारा चुनौती देने पर भी उन्हें (श्री ठाकरे) बारसू जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था कि बारसू में रिफाइनरी परियोजना होनी चाहिए।
मुंबई के बीकेसी में आज होने वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ‘वज्रमुठ’ रैली को लेकर श्री केसरकर ने उम्मीद जाहिर की है कि श्री ठाकरे सहित एमवीए के नेता राज्य के विकास के बारे में बात करेंगे। ऐसी रैली के जरिए राज्य के विकास को रोकने की बजाय योगदान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि 2024 के आगामी चुनाव श्री शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और उम्मीद है कि चुनाव के बाद भी वह मुख्यमंत्री बनेंगे।


