राकांपा नेता अजित पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (Nationalist Congress Party) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को विधायक (MLA) पद से इस्तीफा दे दिया।
पवार महाराष्ट्र के बारामती से विधायक थे। पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
पवार के इस्तीफा देने का कारण का पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उनका नाम राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ महाराष्ट्र को-ओपेरेटिव बैंक घोटाले में शामिल किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर हरीभाऊ बागड़े (Haribhau Bagde) के दफ्तर ने पवार के इस्तीफे की पुष्टि की और कहा कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections )के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है।


