भोपाल पहुंचे एनसीसी महानिदेशक, देखी ट्रेनिंग एक्टिविटी
राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर भोपाल पहुंचे

भोपाल। राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर भोपाल पहुंचे। इस दौरान सिंह ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के निदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन एवं निदेशालय के समस्त अधिकरियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर मेजर जनरल महाजन ने इन्हे एनसीसी की ट्रेनिग एक्टिविटी के बारे में अवगत कराया। सिंह वीएसएसएस महाविद्यालय में होने वाले अभिनंदन कार्यक्रम में भी उपस्थित हुए जिसमें उनका ट्राय सर्विस तथा गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया।
कार्यक्रम में सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया था। सिंह ने वीएसएस एस महाविधालय द्वारा बनाई गई फाईरिंग रेंज का निरीक्षण किया।
सिंह आज नर्मदापुरम निरीक्षण के लिए जाएगें जिसमें वे म०प्र० बालिका नर्मदापुरम बटालियन का और लाईन का निरीक्षण करेंगे।


