एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण में जुटे कैडेट
31वीं उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी एनसीसी ग्रेटर नोएडा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 28 मई तक मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में किया जा रहा

ग्रेटर नोएडा। 31वीं उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी एनसीसी ग्रेटर नोएडा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 28 मई तक मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में किया जा रहा है। इस शिविर में जिला गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर, शामली, बड़ौत के 400 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर का उद्देश्य एकता और अनुशासन, थल सेना शिविर तथा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए एनसीसी कैडैट्स का चयन करना है। रविवार को शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के कैंप कमान्डेंट कर्नल श्रोत सिंह ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बताया कि आप सभी को एक अच्छा आचरणयुक्त आदर्श कैडैट बनना है तथा जीवन में कभी भी विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करना है।
ब्रिगेडियर एस.पी.सिन्हा, ग्रुप कमाण्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद ने सभी कैडेट्स के साथ-साथ समस्त स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यदि आचरण उत्तम नहीं है तो एक व्यक्ति तथा पशु में कोई अन्तर नहीं होता है। हम सभी को अपना नैतिक स्तर को ऊंचा बनाना है तथा देश हित में कार्य कर अपना जीवन सार्थक करना है। सभी कैडैट्स ब्रिगेडियर एस.पी सिन्हा तथा कर्नल श्रोत सिंह के विचारों को सुनकर बहुत उत्साहित थे तथा उन्होंने शिविर के उद्देश्य के अनुरूप अपने आप को ढालने तथा जीवन पर्यन्त अनुशासन में रहने का दृड संकल्प लिया। इस अवसर पर कर्नल धीरज चण्डोला, ले. कर्नल सिद्धार्थ सिंह, ले. कर्नल श्रीकान्त नाथन, ले. कर्नल अनुपम सक्सेना, ले. कर्नल घोष, कैप्टन एम. पी. शर्मा, सूबेदार मेजर अशोक कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।


