विधानसभा चुनावों के लिए नेकां ने उम्मीदवारों के नाम तय किए
नेपाल की सत्तारुढ़ पार्टी नेपाली कांग्रेस (नेकां) ने 26 नवंबर को 32 जिलों में होने वाले प्रतिनिधि सभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए।

काठमांडू। नेपाल की सत्तारुढ़ पार्टी नेपाली कांग्रेस (नेकां) ने 26 नवंबर को 32 जिलों में होने वाले प्रतिनिधि सभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए। अंग्रेजी दैनिक काठमांडू पोस्ट में आज प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नेकां की सेंट्रल कमिटी के सदस्य प्रकाश श्राण महत ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) और आरपीपी (डेमोक्रेटिक) से गठबंधन के आधार पर उम्मीदवारों के नाम तथा सीट का एलान किया है।
पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए नेकां के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं की बलुवातर स्थित प्रधानंमत्री निवास पर कल देर शाम तक बैठक हुई।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल नया शक्ति नेपाल को दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया गया है जबकि आरपीपी को केवल एक क्षेत्र दिया गया है। इसके आधार पर नया शक्ति गोरखा क्षेत्र-2 और रसुआ में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी जबकि आरपीपी (डेमोक्रेटिक) अपने अध्यक्ष पशुपति शमसेर राणा को सिंधुपालचौक क्षेत्र-2 में अपना उम्मीदवार बनाएगी। आरपीपी और फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल हालांकि केवल राज्य विधान सभा के चुनावों में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।


