जम्मू-कश्मीर विधानसभा से नेकां और कांग्रेस ने किया बहिर्गमन
कविंन्द्र गुप्ता के कश्मीर घाटी में मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को लेकर चर्चा करने के प्रस्ताव को खारिज करने पर नेकां और कांग्रेस सदस्यों ने सदन में शोरशराबा करने बाद बहिर्गमन किया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कविंन्द्र गुप्ता के कश्मीर घाटी में मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को लेकर चर्चा करने के प्रस्ताव को खारिज करने पर विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस सदस्यों ने सदन में शोरशराबा करने के बाद बहिर्गमन किया।
मौजूदा सत्र के दूसरे दिन विपक्षी सदस्यों ने सदन में अन्य कामकाज छोड़कर मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए सदन के बीचो-बीच शोरशराबा किया।
विधानसभा अध्यक्ष के विपक्ष के सदन के बीचोबीच पहुंचकर शोरशराबा करने के बावजूद कार्यवाही स्थगित नहीं करने पर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर आ गये और सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
नेशनल कांफ्रेंस के सदस्यों और विधायक इंजीनियर रशीद ने सदन में मानवाधिकार उल्लंघन का मामला उठाया। कुलगाम क्षेत्र के विधायक ने बिजली की किल्लत और राज्य में कानून-व्यवस्था से संबंधित मसले उठाये। विपक्षी सदस्यों ने सदन के बीच पहुंचकर हंगामा किया।
नेकां के विधायक मोहम्मद अल्ताफ कल्लू ने सदन के बीच पहुंच कागज फाड़े और अन्य सदस्यों ने कामकाज में व्यवधान पैदा किया। बाद में सभी सदन से बाहर चले गये।


