Begin typing your search above and press return to search.
सुकमा में नक्सलियों ने वाहनों को किया आग के हवाले
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर एर्राबोर के पास नक्सलियों ने एक ट्रक सहित छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया है

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर एर्राबोर के पास नक्सलियों ने एक ट्रक सहित छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने आज बताया कि जिले के एर्राबोर में कल छह वाहनों में नक्सलियों द्वारा आग लगाये जाने की सूचना पर पुलिस बल आस पास के शिविरों से घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। उन्होंने बताया कि बस चालक की सूझबूझ से एक बस भी नक्सलियों के उत्पात की चपेट में आने से बच गई।
उन्होंने कहा कि मौके पर मिले पांच वाहनों के चालकों ने बताया कि नक्सलियों ने वाहनों को रोका और चालकों से मोबाइल एवं चाबी लेने के बाद डीजल टैंक फोड़ कर वाहन को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने जिले के तारलागुड़ा और कमरगुड़ा के बीच करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर बड़े-बड़े गड्डे कर मार्ग को अवरूद्ध करने का प्रयास भी किया था।
Next Story


