Begin typing your search above and press return to search.
नक्सलियों ने बस में आग लगाई
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी।
नारायणपुर पुलिस के अनुसार जिले के टेकानार इलाके में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात काफी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने सुनसान इलाके में एक बस को रोक लिया और सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी।
घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। नक्सलियों की इस वारदात के बाद बस यात्रियों में काफी दहशत है।
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले में जांच शुरू कर दी है।इलाके में गश्त भी तेज कर दी गयी है।
Next Story


