छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की युवक की हत्या
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज सुबह मुखबिरी के संदेह में एक युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज सुबह मुखबिरी के संदेह में एक युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर लासड़क पर फेंक दी।
पुलिस के अनुसार आज सुबह मुरदोंडा गांव में अचानक 10-15 वर्दीधारी नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने युवक दिनेश माड़वी को घर से बाहर निकाला और बंदूक की नोक पर अगवा कर जंगल की ओर ले गए।
कुछ देर बाद ही युवक की लाश मुख्य सड़क पर मिली। युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है।
शव के पास एक परचा बरामद हुआ है, जिसमें उसे पुलिस का मुखबिर बताया गया है। मृतक पेशे से चरवाहा है जो आवापल्ली का निवासी है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि लाश के अवलोकन से ऐसा प्रतीत होता है कि यह नक्सली हत्या नहीं बल्कि आपसी रंजिश का परिणाम है।
युवक न पुलिस का मुखबिर था न ही गोपनीय सैनिक। लाश के पास जो परचा बरामद हुआ है, उसकी लेखन शैली नक्सलियों से अलग है। समूचे मामले की सूक्ष्मता से छानबीन की जा रही है।


