छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिए

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिए। दोनों ग्रामीण आदिवासी नेता बताए जा रहे हैं। दोनों को पांच दिन पहले नक्सलियों ने अगवा कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि छह सितम्बर को बचेली के वार्ड क्रमांक छह से अगवा किए ग्रामीण हूंगा कर्मा और भीमा मुचाकी की कल रात नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सली दोनों के शव सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
अपहरण के बाद हूंगा कर्मा की बेटी ने अपने पिता की रिहाई के लिए नक्सलियों से अपील भी की थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात रेलवे स्टाफ को छोड़ने गए ड्राइवर ने दो अज्ञात लोगों के शव सड़क पर पड़े होने की पुलिस को सूचना दी। उसके बाद बचेली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। नक्सलियों ने शवों के पास पर्चे भी फेंके है, जिसमें हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हूंगा दुगेली गांव का रहने वाला है और पुलिस के लिये गोपनीय सैनिक का काम करता था, लेकिन दूसरे ग्रामीण मुचाकी का पुलिस से कोई संबंध नहीं था।


