छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कन्वेयर बेल्ट जलाया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भारतीय खनिज विकास निगम बचेली के डिपोजिट पांच में नक्सलियों ने कन्वेयर बेल्ट जला दिया

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भारतीय खनिज विकास निगम बचेली के डिपोजिट पांच में नक्सलियों ने कन्वेयर बेल्ट जला दिया। करीब दस मीटर लंबी कन्वेयर बेल्ट फूंकने से डिपोजिट में काम ठप रहा है। इसे दुरूस्त करने प्रबंधन को करीब पांच दिन का समय लगेगा।
इस घटना में करोड़ों रुपए नुकसान की बात कही जा रही है। कन्वेयर बेल्ट से ही 50 लाख से अधिक रुपये का नुकसान प्रबंधन को हुआ है। जानकारी के मुताबिक कल रात 15-20 नक्सलियों का दल डिपोजिट पांच में पहुंचा। वहां मेंटेनेंस कर रहे कर्मचारियों की संख्या कम थी, जिन्हें अपने कब्जे में करने के बाद कन्वेयर बेल्ट में आग लगा दी। इसके बाद नक्सली नारे लगाते पांपलेट छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी और आग बूझाने का प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हुए।
जब तक एनएमडीसी की फायर ब्रिगेड पहुंचती, करीब 10 मीटर कन्वयेर बेल्ट जलकर खाक हो चुकी थी। इधर नक्सली वारदात के बाद डिपोजिट में काम ठप हो गया।
निगम सूत्रों का कहना है कि इस वारदात से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कन्वेयर बेल्ट बदलने और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में करीब चार से पांच दिन लग जाएंगे।
इससे कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। 10 मीटर कन्वेयर बेल्ट अकेले से कंपनी को करीब 50-50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


