नक्सलियों ने यात्री बस काे जलाया, यात्री सुरक्षित
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में देर रात नक्सलियों ने एक बस के यात्रियों को उतारकर उसमें आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में देर रात नक्सलियों ने एक बस के यात्रियों को उतारकर उसमें आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात हुयी इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालाकि उनके मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान लूट लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक कोंडागांव से एक निजी बस कल रात नारायणपुर के लिए रवाना हुयी थी। कोदागांव के कोकोड़ी नाला के समीप लगभग 25-30 नक्सलियों ने बस को रोक लिया। नक्सलियों ने बस से सभी यात्रियों को उतर जाने कहा और तत्पश्चात बस का डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी से पूर्व नक्सलियों ने बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों के मोबाइल फोन लूट लिए। यात्रियों के साथ मारपीट नहीं की गयी।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगजनी में शामिल नक्सलियों की तलाश की जा रही है।


