कोंडागांव में नक्सलियों के अस्थाई कैंप ध्वस्त किए गए
छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव जिले के सरहद पर दर्राखलारी की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त करने साथ ही नक्सलियों की सामग्री बरामद की

कोंड़ागांव । छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव जिले के सरहद पर दर्राखलारी की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त करने साथ ही नक्सलियों की सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि कल रात कोंडागांव और कांकेर के सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त सर्चिंग में निकली थीं। ईरागांव और आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम दर्राखलारी, तुसकाल, मानकोट, धौंसा के दुर्गम पहाड़ी और वन्य क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें ग्राम दर्राखलारी की पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के डंप का पता चला, जहां दबिश देकर पानी का ड्रम, टेंट, मच्छरदानी, बिजली स्वीच, सोल्डर, नक्सली दस्तावेज, कुकर समेत दैनिक उपयोग का सामग्री बरामद की।
पुलिस ने यहां नक्सलियों के छिपने के स्थान को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस इस इलाके में सर्चिंग कर रही है।


