छत्तीसगढ़ 6 वर्ष से फरार नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के थाना फरसगांव से सर्चिग पर निकली पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के थाना फरसगांव से सर्चिग पर निकली पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया। नक्सली 6 वर्ष से फरार बताया जा रहा था। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि थाना फरसगांव से जिलाबल की पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर दंडवन की ओर रवाना हुई थी। ग्राम दंडवन के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना परिचय मंगतू गावड़े (30) निवासी दंडवन (छिनारी जनताना सरकार सदस्य) के रूप में बताया। मंगतू के विरुद्ध थाना बयानार जिला कोंडागांव में अपराध क्रमांक-05/2011 धारा- 435, 147,148, 323, 294, 506बी, भादवि 23, 38 (2), 39 (2) विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है।
उन्होंने बताया कि नक्सली मंगतू को वर्ष 2008 में नक्सली कमांडर रामदेर ने छिनारी जनताना सरकार के सदस्य के रूप में संगठन में शामिल किया था। वर्ष 2011 में चेरंग पुल के पास रोड़ निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर को जलाने की घटना में शामिल था।
वह इन दिनों गांव में रहकर नक्सलियों की बैठक के लिए ग्रामीणों को एकत्र करता, नक्सलियों को पुलिस को आने की सूचना देता और नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करता था।


