नक्सल सहयोगी आरोपी युवक से लाखों की संपत्ति जब्त
नक्सलियों के सहयोग के आरोप में 5 मई को गिरफ्तार आरोपी युवक अश्वनी वर्मा से रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है

पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुला
राजनांदगांव। नक्सलियों के सहयोग के आरोप में 5 मई को गिरफ्तार आरोपी युवक अश्वनी वर्मा से रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नक्सली रूपयों से इक की गई जायदाद को खैरागढ़ पुलिस ने जप्त किया है।
जानकारी अनुसार 5 मई की शाम मारूटोला खुर्द निवासी अश्वनी पिता हेमलाल वर्मा 34 वर्ष को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था, गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से नक्सलियों के सहयोग के लिये ले जायी जा रही सामग्रियों का जप्त किया गया था।
हिकमत अमली से पूछताछ के बाद आरोपी ने कई बड़े खुलासे किये थे। आरोपी के खुलासे में यह बताया गया है कि उसने नोटबंदी के दौरान नक्सलियों के 92 लाख रूपये के पुराने नोट लिये थे और इसे बदलकर आरोपी ने 33 लाख रूपये की कृषि भूमि, 4 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात, एक स्वराज माजदा वाहन, एक महिन्द्रा डीआई पिकप व एक मोटर सायकल खरीदी थी।
इस दौरान उसने नक्सलियों को 30 लाख रूपये के नये नोट भी वापस कर दिये थे और नक्सलियों को जरूरत के मुताबिक व दैनिक उपयोग की सामग्रियां पहुंचाया करता था। खुलासे के बाद रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
खबर है कि पुलिस ने आरोपी अश्वनी वर्मा के खुलासे के बाद खैरागढ़ नगर के कुछ बड़े नामचीन व्यवसायियों से भी पूछताछ की है। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि अश्वनी वर्मा की तर्ज पर नक्सलियों ने और लोगों के माध्यम से अपनी रकम नोटबंदी के दौरान खपाई थी।
पुलिस अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि नोटबंदी के दौरान अश्वनी वर्मा सहित अन्य नक्सली सहयोगियों ने लाखों रूपये के पुराने नोट कैसे बदलवा लिये. अश्वनी के कबूलनामे के बाद कई अन्य नाम सामने आ रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर पुलिस ने ईमानदारी से मामले में कार्यवाही की तो आने वाले दिनों में नक्सलियों के सहयोग को लेकर कुछ और बड़े खुलासे होंगे।
टीआई मुकेश यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में आरोपी से खैरागढ़ क्षेत्र के अन्य नक्सल सहयोगियों, नक्सलियों के आने-जाने के रास्ते, क्षेत्र के नक्सली कमांडरों व नक्सलियों के एकत्रित सामान के बारे में जानकारी हासिल की गई है। पुलिस का नक्सल विरोधी अभियान निरंतर जारी रहेगा।


