जवाबदेही अदालत के फैसले को नवाज शरीफ ने दी चुनौती
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और मरियम के पति ने आज खुद के खिलाफ जवाबदेही अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और मरियम के पति ने आज खुद के खिलाफ जवाबदेही अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की है।
इस मामले में लंदन में संपत्तियां खरीदने को लेकर तीनों को कारावास की सजा सुनाई गई है। जियो न्यूज की रपट के अनुसार, यहां एक जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को 11 वर्ष, मरियम को आठ वर्ष और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।
याचिका में छह जुलाई को सुनाए गए फैसले को निरस्त करने और तीनों को जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है।
मरियम के वकील अमजद परवेज ने मीडिया से कहा कि एवेनफील्ड मामले में अदालत का फैसला कानून के अनुरूप नहीं था।
उन्होंने कहा, "जवाबदेही अदालत का फैसला कानून के विपरीत है और इसे निरस्त करने से कानून की रक्षा होगी। हमारी याचिका काफी मजबूत है और योग्यता पर आधारित है। हमलोग सही हैं और हमें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।"


