जमानत खत्म होने के बाद जेल पहुंचे नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ छह सप्ताह की जमानत की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा जेल पहुंच गए हैं। श्री शरीफ इलाज के लिए जमानत पर थे

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ छह सप्ताह की जमानत की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा जेल पहुंच गए हैं। श्री शरीफ इलाज के लिए जमानत पर थे।
श्री शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मंगलवार शाम को अपना रोजा खत्म करने के बाद कोट लखपत जेल की ओर रवाना हुए।
मरियम ने टि्वटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें बड़ी संख्या में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी प्रमुख के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि तीन मई को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ की स्थायी रूप से जमानत देने की मांग करने वाली पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। श्री शरीफ ने अदालत से स्वास्थ्य संबंधी आधार पर जमानत की मांग की थी ताकि वह इलाज के लिए विदेश जा सकें।
स्वास्थ्य संबंधी आधार पर 26 मार्च को उन्हें छह सप्ताह की जमानत दी गयी थी।


