अदालत में पेश हुए नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरों की अदालत में पेश हुए
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरों की अदालत में पेश हुए। इस मामले की अगली सुनवाई नौ अक्टूबर को होगी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ रेंजर्स की तैनाती के बीच सुबह 8.30 बजे अदालत पहुंचे। उनके समर्थकों ने सुरक्षा घेराबंदी के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी की।
सुनवाई के दौरान पीएमएल-एन के वकील ने मामले के सभी दोषियों को अदालत में पेश करवाने की मांग की। शरीफ उनकी संतानें हसन, हुसैन और मरियम के साथ दामाद कैप्टन सफदर के नौ अक्टूबर को अदालत में पेश होने की उम्मीद है। शरीफ के बेटों तथा दामाद के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है जबकि उनकी बेटी मरियम नवाज के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में 28 जुलाई को शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था और उनके तथा उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। इस फैसले के बाद शरीफ ने पद से इस्तीफा दे दिया था।


