उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर हुई नवरात्रि पूजा
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में कोरोना वायरस के चलते चैत्रनवरात्रि नव दुर्गा की पूजा अर्चना नवें दिन माँ सिद्धिधात्री के रूप में विभिन्न मंदिरों में मनाया गया

फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में कोरोना वायरस के चलते चैत्रनवरात्रि नव दुर्गा की पूजा अर्चना नवें दिन माँ सिद्धिधात्री के रूप में विभिन्न मंदिरों में पुलिस की कड़ी सुक्षा व्यवस्था के साथ माँ श्रद्धालुओं ने मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये पूजा अर्चना की।
फर्रूखाबाद शहर के मोहल्ला आराकसान स्थित महाकाल मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिये बुधवार को नवरात्रि समापनोत्सव पर महिला महंत अर्चना दीक्षित ने मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं से सेनेटाइजर, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कराई।
यह क्रम मंदिर पर पूरे दिन चला। इसी क्रम में महाभारत कालीन गुरगायन देवी मंदिर, शहर के बीचो बीच स्थित मठिया देवी तथा बढ़पुर स्थित काली देवी मंदिर में भी बड़ी संख्या में माँ श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस के चलते माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की और छोटी-छोटी कन्याओं को प्रसाद वितरण तथा कन्या भोज भी कराये गये।
फर्रूखाबाद के विभिन्न घरों में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिये स्थापित कलशघट आज अंतिम नवरात्र के समापन समारोह पर घटों को श्रद्धालुओं ने बड़े-बड़े मंदिरों के समीप तथा कुछ ने गंगा की पवित्र धारा में प्रवाहित किया और अपने-अपने घरों में हिन्दू रीति रिवाज साथ कन्याओं को भोजन कराया गया।


