प्रो कबड्डी लीग से नवनीत गौतम ने लिया सन्यास
नवनीत गौतम ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से संन्यास की घोषणा कर दी
जयपुर। नवनीत गौतम ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से संन्यास की घोषणा कर दी। पीकेएल के पहले ही सीजन से जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ बने हुए नवनीत ने सीजन-5 में गुरुवार को अपना आखिरी लीग मैच खेला। आखिरी मैच होने के कारण जयपुर टीम प्रबंधन ने उन्हें इस मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया। उन्हें मंजीत चिल्लर के स्थान पर कप्तान बनाकर सम्मान दिया गया।
नवनीत ने लीग के शुरू से लेकर अब तक जयपुर के लिए कुल 30 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 21 टैकल अंक हासिल किए। वह शुरू से लेकर अभी तक टीम में डिफेंडर की भूमिका में रहे।
नवनीत जयपुर के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली में ओएनजीसी में कार्यरत हैं।
नवनीत कप्तान के तौर पर जयपुर के साथ खेले अपने आखिरी मैच में टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनकी टीम को इस मैच में यूपी योद्धा से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वह लीग से भी बाहर हो गई है।


