पत्नी की सीट से सिद्धू चुनाव लड़ेंगे
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है और खबर आ रही है कि नवजोत सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी की सीट पर अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे।

पंजाब। पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे की सियासत गरमा गई है। नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है और खबर आ रही है कि नवजोत सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी की सीट पर अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस में शामिल नवजोत कौर सिद्धू ने ही इस बात की जानकारी दी की सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव लडेंगे और उनका क्षेत्र होगा अमृतसर पूर्वी। नवजोत ने बताया कि वो उन्हें सिद्धू का साथ देंगी। कांग्रेस हाइकमान जल्द इस पर मुहर लगांएगी।
सिद्धू को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में घमासान चल रहा था, लेकिन अब साफ हो गया है कि सिद्धू कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ेंगे हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि, कांग्रेस ने उन्हें कौन सा पद ऑफर किया है। लेकिन, अमरिंदर सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेता सिद्धू से संपर्क साधे हुए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से सांसद रह चुके हैं। लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सिद्धू की बजाए अरुण जेटली को इस क्षेत्र से टिकट दिया था। जिसको लेकर सिद्धू काफी नाराज़ थे और बीजेपी छोड़ने की मुख्य वजह शायद यह भी थी लेकिन अब सिद्धू को उनकी सीट वापिस मिल रही है।


