सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नवजोत कौर को सम्मान, सौंपा एक लाख का चेक
एशियाई गोल्ड मैडलिस्ट नवजोत कौर को आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मान के साथ एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया।

नई दिल्ली, 8 मार्च (देशबन्धु)। एशियाई गोल्ड मैडलिस्ट नवजोत कौर को आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मान के साथ एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह जीके और महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा व अन्य सदस्यों की तरफ से उसका सम्मान किया गया। नवजोत कौर ने किर्गिस्तान के बिश्केक में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सोने का तमगा जीत कर यह स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनने का सौभाग्य हासिल किया है।
नवजोत कौर द्वारा सिख कौम का सम्मान बढ़ाने के लिए सिख नेताओं ने उनका आभार जताते हुए कहा कि नवजोत कौर ने उस क्षेत्र में यह बड़ी प्राप्ति हासिल की है जिस क्षेत्र को हमेशा पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। उन्होंने कहा कि उसकी प्राप्ति कौम की अन्य लड़कियों के लिए जीवन में बुलंदियां हासिल करने के लिए काम करने के लिए प्रेरणा बनेगी। दोनों नेताओं ने कहा कि यह सिख कौम के लिए गर्वपूर्ण समय है जब इसकी लड़कियां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी प्राप्तियां हासिल कर रही हैं। जीके और सिरसा ने शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल का भी किया जिन्होंने आज नवजोत कौर का सम्मान किया और कहा कि इस सम्मान के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन प्राप्तीकारों का हौसला बढ़ता है।


