नवीन का मोदी से जेईई, नीट परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) स्थगित करने का अनुरोध किया।

भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) स्थगित करने का अनुरोध किया।
श्री नवीन ने श्री मोदी से आज सुबह टेलीफाेन पर बातचीत के दौरान राज्य के कई हिस्सों में कोरोना वायरस (काेविड-19) के प्रकोप और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर अगले महीने सितंबर में होने वाली जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ से हालात खराब है और छात्रों को दोनों परीक्षा में शामिल होने के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
इससे दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को राज्य में काेविड-19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए एक पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना अत्यधिक असुरक्षित होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परीक्षा एक से छह सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को कराने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से इस वर्ष नीट की परीक्षा के लिए 50,000 से अधिक और जेईई के लिए करीब 40,000 छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
इस दौरान महाराष्ट्र, पुड्डुचेरी, छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक की और जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए उच्चतम न्यायालय में जाने का फैसला किया।
इससे पहले शीर्ष अदालत ने परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए दायर की गयी एक याचिका को खारिज कर दिया था।
इस बीच एनटीए ने कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी और इस दौरान कोविड-19 के सभी मानदंडों और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।


