सुषमा स्वराज के ऑनलाइन ट्रोलिंग की नवीन पटनायक ने की निंदा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर निंदा की

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर निंदा की।

पटनायक ने कहा कि इस तरह के आचरण की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। सुषमा स्वराज को बीते सप्ताह ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अंतरधार्मिक दंपति का पासपोर्ट जारी करने से जुड़े मुद्दे पर विवाद को लेकर ट्रोल किया गया।
पटनायक ने ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज जी को कटु और असहिष्णु प्रतिक्रियाओं की कड़ी निंदा करता हूं। वह देश के आम नागरिकों की मदद के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने में आगे रही हैं। इस तरह के आचरण की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।"
Strongly denounce the vitriolic & intolerant responses to @SushmaSwaraj ji. She has been a leader in using social media to help common citizens of the country. Such conduct must be strongly condemned.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) July 4, 2018
विदेश मंत्री की हिंदू-मुस्लिम दंपति की सहायता करने व कथित तौर पर दंपति को परेशान करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर उन्हें आक्रामक ट्वीट के जरिए निशाना बनाया गया था।


