पत्रकार नवीन गुप्ता हत्या मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पत्रकार नवीन गुप्ता एक समाचार पत्र के लिए तहसील बिल्हौर से समाचार संकलन का काम करते थे। कल देर शाम नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। लघुशंका करने वह रेलवे लाइन के पास गये थे। वहां मौजूद हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। नवीन के सिर और सीने में चार गोलियां लगीं।
गोलियों की आवाज सुनकर भाई नितिन और अन्य लोगों ने पत्रकार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ कई अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है ।
अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने बताया कि नवीन गुप्ता को चार गोलियां लगी थीं। घटना के कारणों की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रंजिश की बात भी सामने आई है। जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।


