नवीन ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में सीएसआर योगदान की मांग
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कंपनीज अधिनियम 2013 में संशोधन का अनुरोध किया

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कंपनीज अधिनियम 2013 में संशोधन का अनुरोध किया, ताकि कॉर्पोरेट सामाजिक-भागीदारी (सीएसआर) के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में योगदान किया जा सके।
पटनायक ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, "अन्य राज्यों की तरह की ओडिशा सीएमआरएफ का इस्तेमाल गरीबों के लिए चलाई जानेवाली कई योजनाओं में किया जाता है।"
उन्होंने कहा कि ओडिशा सीएमआरएफ ने अन्य राज्यों और देशों के प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को भी राहत प्रदान किया है, जिसमें जम्मू और कश्मीर और नेपाल शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "इसकी गतिविधियों के देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि सीएमआरएफ के लिए धन बढ़ाने की जरूरत है। अभी भी कई पात्र गरीब उपेक्षित हैं।"
कंपनीज अधिनियम 2013 की धारा-135 और सीएसआर नीति नियम 2014 को 1 अप्रैल 2014 से लागू किया गया था। इसके तहत सभी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड या पब्लिक लिमिटेड, जिसकी कुल मूल्य 500 करोड़ रुपये या उससे अधिक है या जिसका कारोबार 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक है या जिसका मुनाफा 5 करोड़ रुपये या अधिक है, उसे अपने औसत मुनाफे का कम से कम 2 फीसदी सीएसआर गतिविधियों में खर्च करना होगा।


