नवापारा-राजिम : आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने नपा को सौपा ज्ञापन
नवापारा शहर एवं आसपास के कृषि क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल को अत्यधिक नुकसान

नवापारा-राजिम। नवापारा शहर एवं आसपास के कृषि क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल को अत्यधिक नुकसान हो रहा है।
जिससे परेशान किसानों ने आवारा पशुओं की व्यवस्था करने एवं बंद पड़े कांजी हाऊस को अतिशीघ्र खोलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अनेकों किसानों द्वारा नवापारा कार्यालय पहुंचकर पालिकाध्यक्ष विजय गोयल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन में किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 3 अगस्त शनिवार तक उक्त विषय का समाधान नहीं होने पर 5 अगस्त सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के सामने किसान कृषि कार्य बंद कर धरने पर बैठेंगे।
जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। पालिकाध्यक्ष श्री गोयल किसानों की उक्त समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए अतिशीघ्र निदान की आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौपने वालों ने प्रमुख रूप से छन्नु लाल साहू, चतुर जगत, साधुराम विश्वकर्मा, केजऊराम साहू, संतोष साहू, श्यामलाल साहू, मेहतरू साहू, बल्लू साहू, जितेन्द्र साहू, रामेश्वर साहू, ईश्वर साहू, मिलऊराम साहू आदि शामिल है।


