नौसेनाध्यक्ष लांबा की वोहरा से मुलाकात, राष्ट्रीय सुरक्षा पर हुई चर्चा
नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात कर राज्य के समक्ष आ रही चुनौतियों समेत प्रभावी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

श्रीनगर। नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से रविवार को मुलाकात कर राज्य के समक्ष आ रही चुनौतियों समेत प्रभावी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
एक अाधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एडमिरल लांबा ने राजभवन में श्री वोहरा से मुलाकात की। उन दोनों ने मुलाकात के दौरान राज्य के समक्ष आ रही चुनौतियों समेत प्रभावी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने घाटी में 2014 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान नौसेना द्वारा निभायी गयी बहुमूल्य भूमिका के लिए एडमिरल लांबा को धन्यवाद दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि श्री वोहरा ने वूलर और डल झील की सफाई तथा नौसेना में अधिक से अधिक संख्या में घाटी के युवाओं की भर्ती को लेकर नौसेनाध्यक्ष से सलाह-मशविरा भी किया।


