Top
Begin typing your search above and press return to search.

गर्मी ने बिगाड़ी यूरोप की तस्वीर

यूरोप का दक्षिणी हिस्सा फिलहाल जबरदस्त गर्मी और लू की चपेट में है. कुछ जगहों पर तापमान 46 डिग्री से भी ऊपर चला गया.

गर्मी ने बिगाड़ी यूरोप की तस्वीर
X

यूरोप में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. स्पेन और पुर्तगाल में सोमवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं जर्मनी में भी कुछ जगहों पर तापमान के 40 डिग्री से ऊपर चले जाने की रिपोर्ट्स हैं.

गर्मी ने बिगाड़ी यूरोप की तस्वीर

सख्ती के बाद भी जर्मनी में बढ़े शरणार्थी

डॉनल्ड ट्रंप ने गाजा में संघर्षविराम की मांग की

सामान्य से नौ दिन पहले पूरे भारत में पहुंचा मॉनसून

निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत को “टैरिफ किंग” कहना ठीक नहीं

दलाई लामा बोले, मेरे बाद भी खत्म नहीं होगी 600 साल पुरानी परंपरा

हर छठा इंसान है अकेलेपन का शिकार: डब्ल्यूएचओ

सख्ती के बाद भी जर्मनी में बढ़े शरणार्थी

साल 2024 में जर्मनी में रहने वाले शरणार्थियों की संख्या में चार फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही जर्मनी में रहने वाले शरणार्थियों की संख्या 33 लाख हो गई है. जर्मनी के सेंट्रल रजिस्टर ऑफ फॉरेन नेशनल्स की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. पिछले साल के मुकाबले अब जर्मनी में 1.32 लाख और लोग हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक मानवीय कारणों या राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार होने के चलते जर्मनी में रह रहे हैं.

फेडरल स्टैस्टिकल ऑफिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जिन्हें आधिकारिक तौर पर शरणार्थी का दर्जा मिला होता है. इसके साथ ही इन आंकड़ों में उन्हें भी शामिल किया जाता है, जो संरक्षण के सीमित दर्जे के साथ जर्मनी में रह रहे होते हैं.

जर्मनी में करीब 10 लाख यूक्रेनी संरक्षित दर्जे के साथ रह रहे हैं. साथ ही 7.13 लाख सीरियाई, 3.48 लाख अफगानी, 1.90 लाख इराकी और 1.57 लाख तुर्की लोग भी इस संरक्षित दर्जे के साथ जर्मनी में रह रहे हैं. जबकि पूरे अफ्रीकी महाद्वीप से जर्मनी में संरक्षित दर्जे के साथ रहने वाले लोगों की संख्या 2.77 लाख है.

गर्मी ने बिगाड़ी यूरोप की तस्वीर

स्पेन और पुर्तगाल में सोमवार, 30 जून को रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. दक्षिणी स्पेन में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. जर्मनी में भी तापमान के 40 डिग्री से ऊपर चले जाने की खबरें हैं. इटली और फ्रांस में ऐसा भीषण तापमान कई दिनों तक बने रहने की आशंका है. दक्षिणी यूरोप और ब्रिटेन में इस जबरदस्त तापमान की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और जंगल में आग लगने की घटनाओं का डर बहुत बढ़ गया है.

यह इस साल की गर्मियों की पहली लू की घटना है. इन देशों में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भूमध्यसागर के तटीय इलाकों में रहने वाले लोग किसी छांव वाली जगह पर शरण लें और सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा करें. इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट की घोषणा सरकार की ओर से कर दी गई है.

सभी टूरिस्ट हॉटस्पॉट पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है क्योंकि जानकार भीषण लू की चेतावनी दे रहे हैं. इस जबरदस्त गर्मी की वजह जलवायु परिवर्तन को ही माना जा रहा है. साथ ही ऐसे मौसम के आगे चलकर और आम होते जाने का डर है.

फ्रांस, तुर्की और इटली में भयंकर गर्मी और तेज हवाओं के चलते रविवार को कई जगहों पर आग लगी. हालांकि ज्यादातर घटनाओं पर दमकलकर्मियों ने तेजी से काबू पा लिया. अलग-अलग शहरों में गर्मी से निपटने के अलग-अलग तरह के प्रयास किए गए हैं. फ्रांस के मार्से शहर में स्विमिंग पूल को फ्री कर दिया गया है, जबकि इटली के वेनिस में बुजुर्ग लोगों को एयर कंडीशन म्यूजिम में मुफ्त टूर की सुविधा दी जा रही है.

गाजा के मुद्दे पर एक बड़े पेंशन फंड ने अमेरिकी, जर्मन हथियार कंपनियों से किया किनारा

नॉर्वे के सबसे बड़े पेंशन फंड केएलपी ने सोमवार को बताया है कि उसने अमेरिका के ओशकोश कॉर्पोरेशन और जर्मनी के थाइसेनक्रुप को अपने निवेश पोर्टफोलियो से निकाल दिया है. पेंशन फंड के मुताबिक, यह कंपनी उन हथियारों और उपकरणों की विक्रेता है, जिनका इस्तेमाल गाजा में इस्राएली सेना करती है. पेंशन फंड ने इन कंपनियों को निवेश पोर्टफोलियो से निकालने की भी यही वजह बताई है.

केएलपी फंड नॉर्वे का सबसे बड़ा पेंशन फंड है और यह नॉर्वे के सॉवरेन वेल्थ फंड से अलग है. इसने बताया कि ओशकोश कॉर्पोरेशन इस्राएली सेना को ट्रकों की सप्लाई कर रहा था, जो कि ट्रकों में बदलाव कर इन्हें सैन्य टुकड़ियों की ढुलाई वाला वाहन बना दे रही थी. फंड ने थाइसेनक्रुप पर भी इस्राएली नौसेना के साथ पनडुब्बियां और जलपोत उपलब्ध कराने के समझौते करने का आरोप लगाया है.

केएलपी के एसेट मैनेजमेंट की देखरेख करने वाले किरन अजीज ने कहा, "कंपनियों का खुद का कर्तव्य होता है कि वे निर्धारित नियमों को पालन करें ताकि मानवाधिकारों और मानवीय कानूनों का उल्लंघन ना हो." केएलपी ने साल 2025 की पहली तिमाही में 114 अरब डॉलर की संपत्तियों का मैनेजमेंट किया था. इसने ओशकोश कॉर्पोरेशन में अपने 1.9 मिलियन डॉलर का और थाइसेनक्रुप में एक मिलियन डॉलर का निवेश खत्म किया है.

जर्मनी: राइन नदी का जलस्तर घटने से बढ़ सकता है कई चीजों का दाम

पश्चिमी यूरोप में बढ़ी गर्मी और लू की स्थितियों के चलते जर्मनी में राइन नदी का जलस्तर कम हो गया है. इससे नदी के जरिए होने वाली शिपिंग में कमी आई है और भाड़ा बढ़ गया है. दरअसल, जलस्तर कम होने की वजह से जहाज अपनी पूरी क्षमता जितना सामान नहीं ढो पा रहे हैं. ऐसे में सामान की ढुलाई के लिए पहले की तुलना में अधिक जहाजों की जरूरत पड़ रही है, जिससे खर्च बढ़ गया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, व्यापारियों ने बताया है कि जलस्तर घटने के चलते कोलोन और डुइसबर्ग के दक्षिण में नदी में शिपिंग सीमित हो गई है. काउब चेकपॉइंट पर मालवाहक जहाज लगभग 50 फीसदी क्षमता के साथ ही गुजर पा रहे हैं, वहीं कोलोन और डुइसबर्ग में 40 से 50 फीसदी क्षमता के साथ माल ले जा रहे हैं.

जहाज अपनी पूरी क्षमता के साथ माल नहीं ढो पा रहे हैं, जिसके चलते जहाज संचालकों को नुकसान हो रहा है. वे इसकी भरपाई करने के लिए भाड़े पर सरचार्ज लगा रहे हैं. इसका ज्यादा प्रभाव इसलिए भी पड़ रहा है क्योंकि राइन नदी अनाज, खनिज, कोयला, अयस्क और तेल उत्पादों की ढुलाई के लिए एक जरूरी शिपिंग मार्ग है.

यूएस ओपन के फाइनल तक पहुंची 16 साल की तनवी शर्मा

बैडमिंटन टूर्नामेंट यूएस ओपन 2025 की सिंगल्स कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. महिला और पुरुष दोनों ही श्रेणियों में भारतीय खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचे. पुरुष वर्ग में 20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने कनाडा के ब्रायन यांग को फाइनल में हराया और खिताब अपने नाम किया. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 2025 में किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का यह पहला खिताब है.

महिला श्रेणी में 16 साल की तनवी शर्मा बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 के फाइनल तक पहुंची. वे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 23, 58, 50 और 40 वर्ल्ड रैंकिंग वाली खिलाड़ियों को हराया. तनवी की वर्ल्ड रैंकिंग 66 है, यानी उन्होंने अपने से बेहतर रैंक वाली चार खिलाड़ियों को हराया.

हालांकि, फाइनल मुकाबले में वे अमेरिका की ओलंपियन बेईवेन झांग से हार गईं. पहला गेम हारने के बाद तनवी ने दूसरा गेम जीतकर मुकाबले में वापसी की लेकिन 34 वर्षीय झांग ने आखिरी गेम में उन्हें हराकर खिताब से दूर कर दिया.

तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री में धमाके में 12 लोगों की मौत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित एक फार्मा केमिकल फैक्ट्री में सोमवार, 30 जून को बड़ा धमाका हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. बचाव कार्य जारी है और अधिकारियों का कहना है कि मलबे के नीचे दबे लोगों की संख्या के बारे में कोई पक्की जानकारी अभी नहीं है.

अधिकारियों ने बताया है कि हादसा सुबह नौ बजकर 48 मिनट के आसपास हुआ. सिगाची फार्मा कंपनी की फैक्ट्री की ड्राइंग यूनिट में धमाका हुआ, जिसके बाद आग लग गई. तेलंगाना सरकार में मंत्री विवेक वेंकटस्वामी ने बताया कि आज सुबह करीब 63 कर्मचारी काम करने के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 12 लोगों की मौत हो गई और 12 गंभीर रूप से जल गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

क्या कर्नाटक में सीएम बदलने जा रही है कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सोमवार यानी 30 जून को कर्नाटक पहुंचेंगे. इसके चलते यह अटकलें लगने लगी हैं कि क्या कांग्रेस कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जब सीएम बदलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने हाईकमान द्वारा फैसला लिए जाने की बात कही.

उन्होंने कहा, “यह पार्टी हाईकमान के हाथों में है. कोई नहीं बता सकता कि हाईकमान के अंदर क्या चल रहा है. यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है और उनके पास आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी अनावश्यक रूप से समस्याएं पैदा नहीं करनी चाहिए.”

सुरजेवाला के दौरे के बारे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि वे राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं और वे अपना काम करेंगे. सिद्धारमैया ने कहा, “हमारी सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह टिकी रहेगी. हम एकजुट रहेंगे.”

चीन ने पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया: रॉयटर्स

चीन ने पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है. पाकिस्तान सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी है. हालांकि, यह नया कर्ज नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, चीन ने 2.1 अरब डॉलर के कर्ज की समयावधि बढ़ाई है. यह राशि पिछले तीन सालों से पाकिस्तान की केंद्रीय बैंक के रिजर्व में ही है.

इसके अलावा, 1.3 अरब डॉलर का कर्ज जो पाकिस्तान ने दो महीने पहले चुकाया था, उसे दोबारा पाकिस्तान को दे दिया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि मध्य-पूर्व के व्यावसायिक बैंकों से एक अरब डॉलर और बहुपक्षीय वित्तपोषण से 50 करोड़ डॉलर का कर्ज भी पाकिस्तान को मिला है.

इन कर्जों से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हो रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से फंड हासिल करने के लिए जरूरी है. आईएमएफ की शर्त है कि मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर में 30 जून को पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अरब डॉलर से ज्यादा होना चाहिए. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि आईएमएफ के सात अरब डॉलर के बेलऑउट पैकेज के तहत हो रहे सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है.

हर छठा इंसान है अकेलेपन का शिकार: डब्ल्यूएचओ

दुनिया का हर छठवां इंसान अकेलेपन का शिकार है. इसके चलते शारीरिक बीमारियां भी हो सकती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के एक कमीशन ने बताया है कि इसके चलते दुनिया में सालाना 8.71 लाख मौतें होती हैं. डब्ल्यूएचओ ने अकेलेपन की परिभाषा में सामाजिक अलगाव को भी शामिल किया है.

डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि अकेलेपन के चलते स्ट्रोक, हार्ट अटैक, डायबिटीज, डिप्रेशन, एंजायटी और आत्महत्या का खतरा बढ़ जाता है. इस स्टडी के मुताबिक अकेले रहने वाले टीनएजर अपने अन्य साथियों के मुकाबले 22 फीसदी तक कम ग्रेड हासिल करते हैं. जबकि अकेले रहने वाले वयस्कों को नौकरी पाने या उसे जारी रखने में ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

अकेलेपन का असर सिर्फ व्यक्ति विशेष पर ही नहीं होता, इसका असर समाज पर भी पड़ता है. अकेलेपन के चलते बड़े सामाजिक असर भी होते हैं. इसके चलते हेल्थकेयर सिस्टम पर अरबों डॉलर का अतिरिक्त खर्च आता है. इसके अलावा अकेलेपन के चलते लोगों की नौकरियां भी जाती हैं.

दलाई लामा बोले, मेरे बाद भी खत्म नहीं होगी 600 साल पुरानी परंपरा

निर्वासित तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने बाद दलाई लामा के पद को लेकर स्पष्ट विचार रखे हैं. दलाई लामा इस हफ्ते 90 वर्ष के हो रहे हैं. अपने जन्मदिन के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु के बाद भी दलाई लामा की 600 साल पुरानी परंपरा जारी रहेगी.

सोमवार को उनके जन्मदिन के उत्सव में हजारों बौद्ध अनुयायी शामिल हुए. दलाई लामा के जन्मदिन को दुनिया के कई हिस्सों में बहुत अहम माना जाता है. जन्मदिन के उत्सव में उन्होंने तिब्बती भाषा में कहा, "जहां तक दलाई लामा की परंपरा की बात है, कुछ तरीके हैं, जिनके हिसाब से इसे चलाए जा सकने की बात की जा सकती है."

तिब्बती अंदाज में बनाया गया अपना बर्थडे केक खाने से पहले दलाई लामा ने यह भी कहा, "भले ही मैं 90 साल का हूं, शारीरिक रूप से मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं." उन्होंने कहा, "मेरे पास जो समय बचा है, मैं जितना हो सकेगा, मैं खुद को दूसरों की भलाई के लिए समर्पित करने की कोशिश करूंगा."

निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत को “टैरिफ किंग” कहना ठीक नहीं

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत को “टैरिफ किंग” कहना “बिल्कुल अनुचित” है. उनका इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर था, जो कई मौकों पर भारत को “टैरिफ किंग” कह चुके हैं. ट्रंप आरोप लगाते रहे हैं कि भारत अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर ऊंचे निर्यात कर लगाता है.

अखबार के मुताबिक, वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में फिलहाल केवल आठ तरह के आयात शुल्क लगते हैं, जिनमें जीरो टैरिफ वाले भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई और इस साल फरवरी के बजट में पहले ही टैरिफों में काफी कटौती की जा चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि वास्तविक टैरिफ रेट संसद द्वारा मंजूर किए गए टैरिफों से कम ही हैं और विश्व व्यापार संगठन द्वारा स्वीकृत सीमाओं से भी काफी कम हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अमेरिका के साथ एक “बड़ा, अच्छा और सुंदर” व्यापार समझौता करने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि भारत के लिए कृषि और डेयरी बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं, इसलिए इनके बारे में चर्चा करने के दौरान बेहद सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे हमारा कृषि क्षेत्र और किसानों की स्थिति कमजोर हो.

सामान्य से नौ दिन पहले पूरे भारत में पहुंचा मॉनसून

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून रविवार, 29 जून को देश भर में पहुंच गया. इस साल मॉनसून ने सामान्य से नौ दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है. आमतौर पर मॉनसून 8 जुलाई तक देश के सभी हिस्सों में पहुंचता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मॉनसून के जल्दी आने की वजह से फसलों की बुआई की शुरुआत भी जल्दी हो सकती है. भारत में लगभग आधी कृषि भूमि सिंचित नहीं है और फसलों के लिए मॉनसून की बारिश पर निर्भर रहती है. किसान आमतौर पर मॉनसून के आने के बाद सोयाबीन, कपास, धान, मक्का और गन्ने जैसी फसलों को लगाते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, जून महीने में अब तक सामान्य से आठ फीसदी अधिक बारिश हुई है और अनुमान है कि इस मॉनसून सत्र में सामान्य से अधिक बारिश होगी. पिछले मॉनसून सत्र में भी भारत में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई थी.

ट्रंप ने गाजा में संघर्षविराम की मांग की

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राएल और हमास के बीच जारी संघर्ष में सीजफायर की अपील की है. 20 वर्षों से इस्राएल और हमास यह युद्ध गाजा में लड़ रहे हैं. हालांकि फलस्तीनी लोग इस संघर्ष विराम को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. वहीं इस्राएल ने उत्तरी गाजा को खाली किए जाने का नया आदेश जारी किया है.

इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के प्रमुख सलाहकारों में से एक रॉन डेर्मर इस हफ्ते सीजफायर के बारे में बात करने के लिए अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं. इस बात की जानकारी एक इस्राएली अधिकारी की ओर से दी गई है. इसके अलावा आने वाले हफ्तों में बेन्यामिन नेतन्याहू के भी अमेरिकी की यात्रा पर जाने की संभावना है.

बेन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार शाम को अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ मुलाकात की. हालांकि नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया है कि इस मीटिंग में अंतिम निर्णय नहीं हो सका. डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "गाजा में डील करो. बंधकों को वापस लाओ."


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it