बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल
आरआरबी के करीब 50,000 कर्मचारी तथा अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एआईबीईए के बैनर तले आज देशव्यापी हड़ताल पर हैं
चेन्नई। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(आरआरबी) के करीब 50,000 कर्मचारी तथा अधिकारी अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के बैनर तले आज देशव्यापी हड़ताल पर हैं।
एआईबीईए के महासचिव चैधरी वेंकटचलम ने केंद्रीय वित्तमंत्री से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करके मांगों को पूरा करने की अपील की है। आरआरबी कर्मचारी संघ तत्काल पदोन्नति तथा भर्ती नियम की समीक्षा के साथ उन्हें वित्त मुहैया कराने वाले बैंकों के समान पदोन्नति के नियमों में छूट देने की मांग कर रहा है। इसके अलावा संघ आरआरबी के निजीकरण का विरोध कर रहा है और कर्मचारियों के लिये पेंशन, दिहाड़ी मजदूरों नियमित करने, निदेशक मंडल में बैंक के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शामिल करने तथा विमुद्रीकरण के समय अतिरिक्त काम के लिये उन्हें वित्त मुहैया कराने वाले प्रायोजक बैंकों के अनुसार भुगतान करने की मांग कर रहा है।


