Top
Begin typing your search above and press return to search.

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 19 को

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन 19 मार्च दिन रविवार को  आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक उम्र समूह के ढाई लाख असाक्षरों को शामिल किए जाने का लक्ष्य है।

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 19 को
X

रायपुर। राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन 19 मार्च दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक उम्र समूह के ढाई लाख असाक्षरों को शामिल किए जाने का लक्ष्य है। इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव विकास शील द्वारा साक्षर भारत कार्यक्रम संचालित जिलों के कलेक्टर को अर्द्धशासकीय पत्र जारी कर शिक्षार्थी आकलन के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिया हैं तथा स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव जिनेविवा किंडो द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश सभी जिलों को जारी किये जा चुके है। परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराए जाने हर संभव प्रयास किया गया है। 18 मार्च को परीक्षा की तैयारी व 19 मार्च 2017 महापरीक्षा अभियान की मॉनिटरिंग हेतु राज्य स्तरीय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालय के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

इस परीक्षा में जिलेवार क्रमश: दंतेवाड़ा में आठ हजार, बीजापुर में नौ हजार, सुकमा में चार हजार, बस्तर में तैतीस हजार, नारायणपुर में बारह हजार, कोण्डागांव में पांच हजार, रायपुर में आठ हजार, गरियाबंद में दो हजार, बलौदाबाजार में चार हजार, महासमुंद में छ: हजार, राजनांदगांव में छ: सौ, कबीरधाम में पांच हजार चार सौ, बिलासपुर में एक्कीस हजार, मुंगेली में नौ हजार, रायगढ़ में तीन हजार, जांजगीर-चांपा में बारह हजार, कोरबा में बीस हजार, सरगुजा में पैतीस हजार, बलरामपुर में छब्बीस हजार, सूरजपुर में चौबीस हजार एवं जशपुर में तीन हजार शिक्षार्थियों का पंजीयन किया गया है। यह परीक्षा प्रदेश के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा व धमतरी जिले को छोड़कर साक्षर भारत कार्यक्रम संचालित जिलों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही होगी।

परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षार्थियों-नवसाक्षरों को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण व राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा का प्रमाण पत्र दी जाएगी। इस हेतु 7150 परीक्षा केन्द्र, 7150 वीक्षक, 1750 पर्यवेक्षक एवं 5732 सुपरवाइजर बनाए गए है। राष्ट्रव्यापी परीक्षा के आयोजन हेतु राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, नई दिल्ली के महानिदेशक द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शिक्षार्थी आकलन की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई। वीडियो कांफ्रेसिंग में महानिदेशक द्वारा समस्त साक्षर भारत कार्यक्रम संचालित जिलों के कलेक्टर्स को शामिल करने, शिक्षार्थियों-नवसाक्षरों के दक्षता का स्तर जाँचने, महापरीक्षा अभियान की सफलता की कहानी का प्रलेखन व फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी तैयार कर ैस्ड। के माध्यम से प्रेषित किया जाए, महापरीक्षा अभियान की नई दिल्ली द्वारा प्रेक्षण हेतु प्रेक्षक की नियुक्ति, महापरीक्षा अभियान को गंभीरता से लिया जावे तथा प्रतिबद्ध होकर कार्य का संपादन किए जाने के निर्देश दिया गया।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की संचालक एवं सदस्य सचिव द्वारा महानिदेशक को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शिक्षार्थी आकलन को प्रदेश में राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के नाम से जाना जाता है, कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति में तैयारी हेतु बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा साक्षर भारत कार्यक्रम संचालित जिलों के कलेक्टर को परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अर्द्धशासकीय पत्र जारी किए गए हैं, मॉनिटरिंग व मूल्यांकन हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है,

महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए नारा लेखन, अपील, बैनर, पैम्फलेट तथा प्रेरकों द्वारा शिक्षार्थियों के घर-घर में संपर्क कर आमंत्रण दिया जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं, राज्य, जिला व विकासखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। माननीय मुख्यमंत्री व माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री की अपील भेजी गई है तथा सांसद व विधायक आदर्श ग्राम में शत्प्रतिशत लोगो को परीक्षा में शामिल कराने व सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में राज्य के जिलों में इस महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जिलों के चिन्हांकित केन्द्रों में परीक्षा के सफलतापूर्वक संपादन हेतु केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों का चिन्हांकन किया जा चुका है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव, सहायक संचालक द्वय, राज्य संसाधन केन्द्र, राज्य स्त्रोत समूह, जन शिक्षण संस्थान तथा प्राधिकरण के चयनित पदाधिकारी के साथ ही सभी जिलों द्वारा जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया गया है। महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए नारा लेखन, अपील, बैनर, पैम्फलेट तथा प्रेरकों द्वारा शिक्षार्थियों के घर-घर में संपर्क कर आमंत्रण दिया जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it