Begin typing your search above and press return to search.
राफेल सौदे पर राष्ट्रव्यापी बहस हो : आजाद
कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर राष्ट्रव्यापी बहस होनी चाहिए

हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर राष्ट्रव्यापी बहस होनी चाहिए।
यहां तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन मे बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री आजाद ने कहा कि विवादित राफेल सौदे के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में सरकार का रवैया पूरी तरह से चिढ़ पैदा करने सरीखा रहा है और पिछले 70 सालों के इतिहास में इस तरह की स्थिति कभी सामने नहीं आयी।
उन्होंने कहा कि देश जिस तरह की विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहा है , उसके बारे में संसदीय फोरम से जनता के समक्ष सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
Next Story


