राष्ट्रव्यापी 'भारत बंद' शुरू, रामलीला मैदान में जुटे विपक्षी नेता
पेट्रोल और डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के “भारत बंद”शुरू हो गया है

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के “भारत बंद”शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज आहूत राष्ट्रव्यापी 'भारत बंद' में भाग लेने राजघाट पहुंचे।
Congress President @RahulGandhi pays his respects at Rajghat before joining #BharatBandh protests. #MehangiPadiModiSarkar pic.twitter.com/1aw1UIVWAF
— Congress (@INCIndia) September 10, 2018
रामलीला मैदान में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंच पर मौजूद है। विपक्षी दल भी भारत बंद में एक साथ आए हैं और मोदी सरकार के घेरने की पूरी तैयारी है।
उन्होंने विरोध प्रदर्शन में गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत सहित अन्य विपक्षी नेताओं के साथ शामिल होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस और वामपंथी दलों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है जो रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुके हैं। इसे कई विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।


