पायलट संगठन ने दी चेतावनी, कहा- इंडिगो के पायलटों जैसा कल आपके साथ भी हो सकता है इसलिए हमें एकजुट होना जरूरी
पायलटों के संगठन अल्पा इंडिया ने चेतावनी दी है कि इंडिगो की तरह दूसरी विमान सेवा कंपनियां भी अपने पायलटों पर काम का अतिरिक्त बोझ डाल सकती हैं और इसलिए पायलटों को एकजुट होने की जरूरत है

इंडिगो के पायलटों जैसा कल आपके साथ भी हो सकता है: पायलट संगठन की चेतावनी
नई दिल्ली। पायलटों के संगठन अल्पा इंडिया ने चेतावनी दी है कि इंडिगो की तरह दूसरी विमान सेवा कंपनियां भी अपने पायलटों पर काम का अतिरिक्त बोझ डाल सकती हैं और इसलिए पायलटों को एकजुट होने की जरूरत है।
अल्पा (एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन) इंडिया के अध्यक्ष कैप्टन सैम थॉमस ने मंगलवार को पायलटों के लिए जारी एक वीडियो संदेश में कहा, "आज हम देख रहे हैं कि इंडिगो के पायलट दूसरे पायलटों की तुलना में ज्यादा परेशानी में हैं, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब प्रबंधन और अधिकारियों की तरफ से आपके साथ भी उसी तरह का व्यवहार किया जाने लगेगा। इसलिए हमारे लिए एकजुट होना बेहद जरूरी है।"
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका संगठन किसी भी विध्वंसक गतिविधि में शामिल नहीं होगा, वह प्रतिनिधित्व के जरिये और प्रमाण आधारित दस्तावेज पेश करके पायलटों की भलाई के लिए काम करेगा।
थॉमस ने बताया कि संसदीय समिति ने पायलटों की उपलब्धता और आम तौर पर फ्लाइट ड्यूटी से संबंधित नियम (एफडीटीएल) पर अपने विचार रखने के लिए अल्पा इंडिया को बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि इंडिगो ने दिसंबर के पहले सप्ताह में पैदा संकट के लिए एफडीटीएल के नये नियमों और पायलटों की कमी को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया था। उसने सप्ताह के दौरान हजारों उड़ानें रद्द कीं जिसमें अकेले 05 दिसंबर को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द रहीं।
डीजीसीए इंडिगो संकट की जांच कर रही है। इस बीच, सरकार के आदेश पर इंडिगो ने अपनी उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती की है और अब वह रोजाना 2,100 उड़ानों का परिचालन कर रही है।


