Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट सीजन में 1,275 जॉब ऑफर, 300 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर

इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन की सबसे बड़ी खासियत प्री-प्लेसमेंट ऑफर की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि रही है। 300 से अधिक छात्रों को पीपीओ मिले हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

आईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट सीजन में  1,275 जॉब ऑफर, 300 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर
X

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक और व्यावसायिक मानकों को साबित किया है। संस्थान के छात्रों ने मौजूदा प्लेसमेंट सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी हासिल की है। आईआईटी दिल्ली के ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज (ओसीएस) के अनुसार, दिसंबर 2025 तक छात्रों को कुल 1,275 जॉब ऑफर प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल हैं।

1,140 से अधिक छात्रों का हुआ चयन

ओसीएस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,140 से अधिक छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की नामी कंपनियों में चयनित किया जा चुका है। यह संख्या न केवल संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि बदलते उद्योग परिदृश्य में छात्रों की मजबूत तैयारी और अनुकूलन क्षमता को भी रेखांकित करती है।

प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी

इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन की सबसे बड़ी खासियत प्री-प्लेसमेंट ऑफर की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि रही है। 300 से अधिक छात्रों को पीपीओ मिले हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है। पीपीओ आमतौर पर इंटर्नशिप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दिए जाते हैं, जिससे यह साफ होता है कि आईआईटी दिल्ली के छात्र न केवल अकादमिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव में भी आगे हैं।

प्रतिष्ठित कंपनियों ने दिए दोहरे अंकों में ऑफर

प्लेसमेंट सीजन के दौरान कई नामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने दोहरे अंकों में ऑफर देकर छात्रों में खास रुचि दिखाई। इनमें एक्सेंचर स्ट्रेटेजी एंड कंसल्टिंग, अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज ऑटो टेक्नोलॉजी, बार्कलेज, डायचे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, क्वालकॉम, जेपी मॉर्गन, पेपल, नवी, मीशो, ग्रेविटान रिसर्च कैपिटल, श्लमबर्जर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और वेल्स फार्गो इंटरनेशनल सॉल्यूशंस जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

विविध क्षेत्रों में छात्रों को मिले अवसर

इन कंपनियों ने तकनीक, कंसल्टिंग, फाइनेंस, एनालिटिक्स और रिसर्च जैसे विविध क्षेत्रों में छात्रों को अवसर प्रदान किए हैं। खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, फिनटेक, सेमीकंडक्टर और कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों में छात्रों की मांग बनी रही। विशेषज्ञों का मानना है कि यह रुझान आने वाले वर्षों में और मजबूत हो सकता है।

35 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ऑफर, वैश्विक पहचान मजबूत

आईआईटी दिल्ली के छात्रों को इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार सफलता मिली है। जापान, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और यूनाइटेड किंगडम सहित विभिन्न देशों की प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों से 35 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए हैं। इससे वैश्विक मंच पर आईआईटी दिल्ली की साख और मजबूत हुई है और छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर के नए रास्ते खुले हैं।

संस्थान और छात्रों के लिए सकारात्मक संकेत

प्लेसमेंट सीजन पर प्रतिक्रिया देते हुए ओसीएस के प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रो. नरेश वी. दत्ता ने कहा कि इस वर्ष का प्लेसमेंट सीजन संस्थान के लिए बेहद सकारात्मक और उत्साहजनक रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों का लगातार अच्छा प्रदर्शन उनकी शैक्षणिक दृढ़ता, व्यावहारिक कौशल और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप तैयारी को दर्शाता है।

कंपनियों और छात्रों के प्रति आभार

प्रो. दत्ता ने भर्ती करने वाली सभी कंपनियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग जगत का भरोसा संस्थान के लिए प्रेरणास्रोत है। साथ ही उन्होंने छात्रों को उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले चरणों में प्लेसमेंट के आंकड़े और बेहतर होंगे। आईआईटी दिल्ली का यह प्लेसमेंट सीजन न केवल संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि उसके छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से अपनी पहचान बना रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it