Begin typing your search above and press return to search.
कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने ऑफिस में खुद को गोली मारी, IT रेड के बीच उठाया कदम, 9000 करोड़ की संपत्ति थे मालिक
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि जब गोली चलने की सूचना मिली और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब वहां कोई आयकर अधिकारी मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रॉय ने अपने कार्यालय परिसर के भीतर यह कदम उठाया।

बेंगलुरु। रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रमुख कारोबारी और कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार दोपहर सेंट्रल बेंगलुरु स्थित अपने दफ्तर में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रिचमंड सर्कल के पास कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों से आयकर (आईटी) विभाग की तलाशी और पूछताछ की कार्रवाई चल रही थी। घटना के बाद आयकर अधिकारी अपनी प्रक्रिया बीच में छोड़कर वहां से चले गए।
मौके पर नहीं था कोई आईटी अधिकारी
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि जब गोली चलने की सूचना मिली और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब वहां कोई आयकर अधिकारी मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रॉय ने अपने कार्यालय परिसर के भीतर यह कदम उठाया। पुलिस अब आयकर विभाग से भी आवश्यक जानकारी जुटाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि तलाशी और पूछताछ की प्रकृति क्या थी और किन परिस्थितियों में यह घटना घटी। रॉय के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए बॉवरिंग अस्पताल भेजा गया। शनिवार को उनकी पत्नी लिनी रॉय और बेटा रोहित अस्पताल पहुंचे।
आत्महत्या या उकसावे की जांच
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले को फिलहाल अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज किया गया है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं आत्महत्या के लिए उकसाने (एबेटमेंट टू सुसाइड) का मामला तो नहीं बनता। कॉन्फिडेंट ग्रुप के एक निदेशक ने पहले ही शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कार्यालय परिसर से डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटा रही है। अधिकारियों के बयान और उपलब्ध रिकॉर्ड की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने की उच्चस्तरीय जांच की घोषणा
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
तीन दिन से चल रही थी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, केरल आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से रॉय के बेंगलुरु स्थित दफ्तर में तलाशी और पूछताछ कर रही थी। बताया जाता है कि रोज उनसे कई घंटों तक पूछताछ होती थी। रॉय के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसी के दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी क्या परिस्थिति बनी, जिससे उनके भाई को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा।
भाई के अनुसार, रॉय पर किसी प्रकार का कर्ज नहीं था और उनका व्यवसाय मजबूत स्थिति में था। आयकर विभाग की टीम इससे पहले 3 दिसंबर 2025 को भी बेंगलुरु आई थी और कुछ दिन यहां ठहरी थी। इसके बाद 28 जनवरी को दोबारा कार्रवाई शुरू हुई। बताया जा रहा है कि उस समय रॉय दुबई में थे और उन्हें वापस बुलाया गया था।
9 हजार करोड़ की नेटवर्थ, लग्जरी जीवनशैली
सीजे रॉय (चिरियनकांडथ जोसेफ रॉय) मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। उनकी कुल संपत्ति लगभग 9 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास निजी जेट और 200 से अधिक लग्जरी कारों का संग्रह था, जिनमें 12 रोल्स रॉयस कारें भी शामिल थीं। कॉन्फिडेंट ग्रुप केरल और कर्नाटक में रियल एस्टेट डेवलपमेंट के क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी का कारोबार दुबई तक फैला हुआ था। रॉय की कारोबारी सफलता और लग्जरी जीवनशैली के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते थे।
परिवार और कारोबारी दुनिया में शोक
रॉय अपने पीछे पत्नी लिनी रॉय, बेटा रोहित और बेटी रिया को छोड़ गए हैं। कारोबारी जगत में इस घटना से स्तब्धता है। कई उद्योग संगठनों और सहयोगियों ने शोक व्यक्त किया है।
कई सवालों के जवाब बाकी
यह घटना ऐसे समय हुई है जब आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या पूछताछ का दबाव अत्यधिक था? क्या कारोबारी विवाद या अन्य कारण भी इसमें जुड़े थे? इन सभी पहलुओं की जांच पुलिस और संबंधित एजेंसियां कर रही हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच और आयकर विभाग से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। इस बीच, राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या दबाव की बात सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
Next Story


