वर्ल्ड कप पर बांग्लादेश का इनकार, संजय निरुपम बोले– ‘यह डर अच्छा है’
बांग्लादेशी टीम के भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों को डर लग रहा है कि अगर वे मैच खेलने भारत आए तो उनकी कुटाई हो जाएगी। यह डर अच्छा है।

भारत में खेलने से कांपी बांग्लादेशी टीम, आईसीसी ने खारिज की मांग
- हिंदू-विरोधी हिंसा पर शिवसेना नेता का हमला, बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग
- कोलकाता और मुंबई में तय मुकाबले, आईसीसी ने साफ किया कार्यक्रम
- सुरक्षा बहाने पर राजनीति गरमाई, निरुपम ने बांग्लादेश को दी चेतावनी
मुंबई। बांग्लादेशी टीम के भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों को डर लग रहा है कि अगर वे मैच खेलने भारत आए तो उनकी कुटाई हो जाएगी। यह डर अच्छा है।
बांग्लादेश की सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को बताया कि बांग्लादेश की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने की गुंजाइश नहीं है। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अनुरोध किया था कि उसके विश्व कप मैच भारत के बजाय किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी उनकी मांग पर विचार करेगा।
इस पर संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि क्रिकेट का टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मैच में हिस्सा लेने के लिए भारत आने के नाम से कांप रही है। उसने आईसीसी से गुजारिश की कि उसके मैच श्रीलंका में कराए जाएं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संगठन ने मना कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह सरेआम हिंदुओं की हत्या हो रही है, उससे बांग्लादेशी क्रिकेटरों को डर लग रहा है कि अगर वे मैच खेलने भारत आए तो उनकी मारपीट हो जाएगी। यह डर अच्छा है। बेहतर होगा कि आईसीसी बांग्लादेश की टीम को विश्व कप से निकाल दे। साथ में यह वार्निंग भी दे कि अगर बांग्लादेश में मजहबी हिंसा खत्म नहीं हुई तो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उसे नहीं खेलने दिया जाएगा, क्योंकि वहां हिंदू-विरोधी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित और समर्थित है।
बता दें कि आईसीसी ने बुधवार को स्पष्ट तौर पर कहा था कि आगामी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मुकाबले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेले जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश की टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 9 फरवरी को यह टीम इटली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 14 फरवरी को इस टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। ये तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना नेपाल से होगा।


