ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ मामला: कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, बोले-बीजेपी नेताओं ने शर्म बेच खाई है, मांगनी होगी माफी
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जो बयान दिया उसे लेकर सियासत गरमा गई है

बीजेपी के नेताओं ने शर्म बेच खाई है' : कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का हमला
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जो बयान दिया उसे लेकर सियासत गरमा गई है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीन दिन पहले इंदौर में एक कैफे जाते समय जिन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ हुई, उन्हें ज्यादा सावधान रहना चाहिए था। 'देखिए, गलती तो हुई है। लेकिन खिलाड़ियों का बिना किसी को बताए अचानक वहां से चले जाना, यह उनकी तरफ से भी एक गलती है। क्योंकि, वहां पर्सनल सिक्योरिटी और पुलिस सिक्योरिटी भी थी, लेकिन वो ऐसे चले गए कि किसी को पता ही नहीं चला और यह घटना हो गई।
कैलाश विजयवर्गीय के इस शर्मनाक बयान पर कांग्रेस ने उनसे माफ़ी की मांग की है। बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ हुई। अब बीजेपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महिला खिलाड़ियों को ही नसीहत दे रहे हैं। उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं। बीजेपी के मंत्री का कहना है- महिला खिलाड़ियों को लोकल व्यक्ति को बताकर बाहर जाना चाहिए था। बीजेपी के नेताओं ने शर्म बेच खाई है। इस बेशर्मी भरे बयान के लिए माफी मांगनी होगी।


