कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण रोका गया विमान
कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में रविवार रात कई घंटों तक तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से रोका गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई और बाद में उन्हें दूसरे विमान से भेजा गया

तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया का विमान कोच्चि में उड़ान भरने से रोका गया
कोच्चि। कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में रविवार रात कई घंटों तक तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से रोका गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई और बाद में उन्हें दूसरे विमान से भेजा गया।
उड़ान संख्या एआई 504 कल रात 10.34 बजे रवाना होने वाली थी और उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी लेकिन तभी चालक दल को इंजन में कंपन की समस्या का पता चला और उन्होंने विमान को पार्किंग में वापस खड़ा कर दिया।
यात्रियों में शामिल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य हिबी ईडन ने फेसबुक पर इस घटना का विवरण साझा किया और शुरू में यह चिंता व्यक्त किया कि विमान रनवे से फिसल गया होगा।
हालांकि कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने स्पष्ट किया कि विमान रनवे से नहीं उतरा था और यह समस्या इंजन में खराबी तक ही सीमित थी।
सीआईएएल के ड्यूटी अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया ने उन्हें तकनीकी समस्या की सूचना दी थी और उसके बाद एक नया विमान तैनात करने का निर्णय लिया गया। सीआईएएल के एक अधिकारी ने रात 11.45 बजे एक संदेश में कहा, ‘’तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान रद्द करनी पड़ी। एयर इंडिया ने सीआईएएल को सूचित किया कि वे विमान बदल रहे हैं। अपेक्षित नया प्रस्थान समय 1:00 बजे है।’’
दूसरा विमान 162 यात्रियों को लेकर सोमवार को 2.45 बजे कोच्चि से रवाना हुआ और 5.33 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंचा।


