Top
Begin typing your search above and press return to search.

संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए संभल जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है

संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
X

संभल। मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए संभल जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले में कुल 342 ताजिए निकाले जाएंगे, जिनके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं और प्रत्येक ताजिएदार ने अपने वालंटियर्स की सूची सौंपी है। इन वालंटियर्स को पुलिस ने यूनिक आईडी कार्ड जारी किए हैं ताकि आपात स्थिति में उनकी पहचान और सहायता सुनिश्चित की जा सके।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सभी ताजियों की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी। पहले मोहर्रम के दौरान बिजली के तारों को काटने की समस्या सामने आती थी, जिससे बिजली विभाग को 35-40 लाख रुपये का नुकसान होता था। इस बार ऐसी समस्याओं से बचने के लिए पहले से ही उचित प्रबंध किए गए हैं, जिसके चलते बिजली कटौती की जरूरत नहीं पड़ी। सभी जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकाले जाएंगे, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 'संभल के नाम' से चल रहे प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद में 12,000 से अधिक एनपीआर और सिटीजन कैमरे लगाए गए हैं, जो जुलूसों की निगरानी में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी पूरे जुलूस मार्ग की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से तीन कंपनियां पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ भी तैनात की गई हैं।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सख्त चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर साइबर कमांडो की विशेष टीमें निगरानी कर रही हैं। अब तक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कई आरोपियों को जेल भेजा गया है। हाल ही में थाना असमोली क्षेत्र में एक युवक को ऐसी ही हरकत के लिए जेल भेजा गया।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हमें भरोसा है कि मोहर्रम का पर्व संभल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा और सभी समुदायों के लोग सहयोग करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it