जिले में राष्ट्रीय कृमि दिवस 15 मार्च से 22 मार्च तक मनाया जाएगा
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में राष्ट्रीय कृमि दिवस 15 मार्च से 22 मार्च तक सामुदायिक स्तर पर इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए

दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में राष्ट्रीय कृमि दिवस 15 मार्च से 22 मार्च तक सामुदायिक स्तर पर इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से गृह भेंटकर बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 01 से 19 आयु वर्ग के लगभग 6 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में बच्चों में कृमि नाशक गोली की प्रदाय कराना। जिससे बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि एनीमिया की रोकथाम से बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण व खून की कमी हो जाती है। जिसके कारण बच्चों में हमेशा थकावट रहती हैं।
संपूर्ण शारीरिक विकास में बाधा आ जा सकती हैं। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु विकासखंड स्तर से प्रभारी अधिकारी सीडीपीओ, सेक्टर एमओ, पर्यवेक्षक, मितानिन समन्वयक, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को प्रशिक्षित किया गया है।


