सरदार पटेल की जयंती पर निकलेगी राष्ट्रीय एकता रैली
बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता रैली निकाली जाएगी

बेतिया। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता रैली निकाली जाएगी।
सशस्त्र सीमा बल की 44वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सचिन पारासर ने आज यहां पूर्वाहन क्षेत्रीय सुरक्षा और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय एकता दिवस पर जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के मौके पर नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना से चीनी मिल स्टैंड तक राष्ट्रीय एकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में बल के 60 जवान एवं अधिकारी शामिल होंगे।
श्री परासर ने पत्रकारों से सामाजिक सुरक्षा में सहभागिता की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण एसएसबी की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। छठ पर्व के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयन्ती पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर जागरूकता रैली के बाद शिकारपुर थाना परिसर में शपथ दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर एसएसबी की जागरूकता रैली गुरुवार को निकाली जाएगी।


