राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जनता के सीमित संसाधनों की बर्बादी- जोगी
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश में आदिवासियों में सबसे कम जीवन प्रत्याशा दर और सबसे अधिक कुपोषण,उत्प्रवास और बेरोजगारी दरें है।

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को राज्य की जनता के सीमित संसाधनों की बर्बादी करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस उपहास का समर्थन नहीं कर सकती।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश में आदिवासियों में सबसे कम जीवन प्रत्याशा दर और सबसे अधिक कुपोषण,उत्प्रवास और बेरोजगारी दरें है। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल उन्हीं आदिवासी नेताओं को उभरने दिया है जो बिना सोचे-समझे उनके आदिवासी और छत्तीसगढ़ विरोधी फैसलों पर मुहर लगाते रहें।इन समस्याओं के अंतर्निहित कारणों-नक्सलवाद,विस्थापन,जहरीला पेयजल,प्राकृतिक संसाधनों ख़ासकर वनों और खनिजों का व्यवस्थित दोहन,निकट-अनुपस्थित स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएँ,बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार-जिनका संचयी रूप से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के अस्तित्व को खतरा है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व आदिवासियों को केवल उनकी धुनों पर नचाना चाहता है।जब तक सरकार इन समस्याओं से निपटने के लिए अपने रोडमैप को रेखांकित करने वाले एक श्वेत पत्र के साथ सामने नहीं आती है,तब तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),नैतिक और नीतिगत रूप से,राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकती।


