मोदी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की।
इस बैठक में श्री मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और विदेश सचिव वी के गोखले भी इस बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन समझा जाता है कि इसमें पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के संदर्भ में देश की सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया।
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवानों के शहीद होने की घटना के 12 दिन बाद 26 फरवरी को वायु सेना की कार्रवाई मेें पाकिस्तान के इलाके में स्थित आतंकवादी ठिकाने को नेस्नाबूद करने की कार्रवाई के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
दरअसल वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को ध्वस्त किया था जो पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार है।


