भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी पर मंथन, सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर भी बात
भारत और फ्रांस ने पेरिस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

नई दिल्ली: भारत और फ्रांस ने पेरिस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने सितंबर और दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आगामी अध्यक्षता के दौरान एक-दूसरे को अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। इसकी सूचना विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दी। मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने मंगलवार को सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी 77वें सत्र के 'हाई लेवल वीक' के आसपास पहल पर भी चर्चा की।
संयुक्त सचिव (संयुक्त राष्ट्र-राजनीतिक) प्रकाश गुप्ता ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसमें पेरिस में भारतीय दूतावास के अधिकारी भी शामिल है।
फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों (एमईईई) के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन, मानवाधिकार और फ्रैंकोफोनी विभाग के निदेशक राजदूत फैबियन पेनोन ने किया था।
भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए, दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर विभिन्न विषयगत और देश विशिष्ट मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
मंत्रालय ने कहा, दोनों पक्ष आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना और सुधारित बहुपक्षवाद समेत आपसी हित के मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।


