इग्नू रीजनल सेन्टर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस तथा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
इन्नोवेशन क्लब इग्नू-आर सी नोएडा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस तथा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। इन्नोवेशन क्लब इग्नू-आर सी नोएडा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस तथा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग की सहायक प्राध्यापिका सलोनी मांगलिक एवं सहायक प्राध्यापक कुमेर आलम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सीरन मुखर्जी एवं क्षेत्रिय निदेशक डॉ. अंजना ने विज्ञान दिवस पर छात्रों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सीरन मुखर्जी एवं क्षेत्रिय निदेशक डॉ. अंजना ने दीप प्रज्ज्वलित कराकर सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. के.आर. शर्मा एवं अकादमिक निदेशक डॉ. तितिक्षा ने मोमेन्टो देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज परिषर में निबंध एवं वाद विवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढकर भाग लिया।
उन्होंने महिला दिवस के बारे में चर्चा की तथा फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. जे. जोनोफार्क ने महिला शशक्तिकरण एवं विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की तथा निदशेक डॉ. अमरजीत सिंह परिहार ने विज्ञान दिवस पर विज्ञान के कारण ही हम मनुष्य का जीवन आसान और आरामदायक हुआ है, इस विषय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजना द्वारा प्रतियोगी छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरजीत सिंह ने आभार प्रकट किया।


